#UttarakhandRain #UttarakhandFlood #UttarakhandFloodNews #SDRF
Uttarakhand में आफत बनकर आई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब बिन्हार के पष्टा क्षेत्र के जाखन में बादल फटने पर खेतों में काम कर रहे करीब 30 Villagers उफनाती नदी के पास आकर फंस गए जिन्हें SDRF की मदद से सुरक्षित नदी पार कराई गई।